Poems are the songs that we all loved reciting in our childhood. Poems are rhythmical compositions wielding emotions and beauty in the world, but it's not everyone's cup of tea to use the words so wisely and beautifully. Writing is a magic that can be performed only by the ones who possess the power. Nowadays, writing has become a popular platform and many aspire and try to compose. But not everyone can be called a poet. Indeed, there's a poet inside everyone.
Saturday, April 24, 2021
ये हौसला न टूटने पाये
◆ ◆
ये हिम्मत न टूटने पाये
ये साहस न छूटने पाये
जीवन की ज्योत संजोने का
ये हौसला न टूटने पाये
अब रोज युद्ध एक लड़ना है
बचना हैं और सम्भलना है
कहीं उखड़ रही हैं सांसें
कहीं भीग रहीं हैं आंखें
कहीं मौत से जीवन हार गया
जैसे कोई दानव सा जाग गया
अब कैसे विजय ये हो पाये
ये साहस न छूटने पाये
आशा जो तुमने जगाई है
मृत्यु को आंख दिखाई है
ये दिन हम भूलेंगे न कभी
नमन करें तुम्हें आज सभी
ईश्वर की छवि जो पाई है,
ये सूरत प्रभु की दिखाई है
छँट जाएंगे ये काले साये
बस ये हिम्मत न टूटने पाये
तरबतर पसीने से ये तन है
चिंता में हर पल ये मन है
क्या सब होंगे ठीक वहाँ
परिवार मेरा जो है घर में वहाँ
कब जीवन फिर से जीवन होगा?
कब मैं और तुम फिर "हम" होगा?
चलो इस दानव को मार गिरायें
बस ये हिम्मत न टूटने पाये
★★★
प्राची मिश्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हाँ!मैं औरत हूँ
◆◆हाँ! मैं औरत हूँ◆◆ नए ज़माने के साथ मैं भी क़दम से क़दम मिला रही हूँ घर के साथ साथ बाहर भी ख़ुद को कर साबित दिखा रही हूँ हर क...
-
◆◆हाँ! मैं औरत हूँ◆◆ नए ज़माने के साथ मैं भी क़दम से क़दम मिला रही हूँ घर के साथ साथ बाहर भी ख़ुद को कर साबित दिखा रही हूँ हर क...
-
◆◆ पेड़ जीवित रहने दो◆◆ कुछ पेड़ तो जीवित रहने दो कुछ प्राणवायु भी बहने दो मानव के भीतर की मानवता को यूँ न हरपल मरने दो, कुछ पेड़ त...
-
◆◆ हिंदुस्तान बिक रहा है ◆◆ मान बिक रहा है सम्मान बिक रहा है हुआ बड़ा ही सस्ता इंसान बिक रहा है बिक गई है किसी बेबस की मज़बूरी चंद...
Jaypalsingh3190@gmail.com
ReplyDelete